परिजन बोले CM शिवराज सिंह ने कहां कि आपकी दुःख की घड़ी में हम आपके साथ हैं
छतरपुर-विनोद मिश्रा
ग्रामीणों में आक्रोश एवं परिजन ने जताई नाराजगी–
बच्चे को हम सुरक्षित निकलवाएंगे, फिर जैसे ही बच्चा ठीक हुआ तो एक दुख एवं संकट से उभरे नहीं की प्रशासन ने पिता पर दादाजी पर कर दी एफआईआर–*!!
यदि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने परिवार का साथ नहीं दिया और एफ आई आर वापिस नहीं ली तो 20 दिवस आचार संहिता के बाद परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट में धरना देंगे और मुख्यमंत्री और गृहमंत्री कार्यालय का भी घेराव करेंगे– *अविन्द गिरी गोस्वामी शहर अध्यक्ष कांग्रेस*
छतरपुर के नारायणपुरा गांव में खुले पड़े खेत पर बोरवेल में 5 वर्षीय दीपेंद्र यादव गिर गया था जिस पर प्रशासन के द्वारा 9 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया और फिर कहीं जाकर बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां पर उपचार किया गया और अब बच्चा पूर्णता स्वस्थ है लेकिन बच्चे के पिता अखिलेश यादव और दादा जी रमेश यादव ने कहा कि बुधवार को बच्चा गिरने का दुख जितना था उससे कि उभर नहीं पाए और प्रशासन के द्वारा ओरछा रोड़ थाना क्षेत्र में 308, के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया वहीं परिजनों ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी से जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि हम आपकी इस दुख की घड़ी में साथ हैं पर हम एक किसान हैं अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं न हीं मेरे परिवार ने कोई केस लड़ा है, न हीं मुझे आवास आदि योजनाओं का लाभ मिला, मेरे परिवार के 8 सदस्य हैं, एक ओर जहां मैं अपने बच्चे के साथ हुई घटना से उबर नहीं पाया कि दूसरी ओर जे एफआईआर दर्ज हो गई तो वहीं परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरविंद गिरी गोस्वामी ने कहा कि मैं उनके परिवार के साथ हमेशा से खड़ा रहा हूं और आगे भी रहूंगा यदि प्रशासन ने एफआईआर आदि कार्यवाहियो पर रोक नहीं लगाई तो दिनांक 20 जुलाई आचार संहिता के बाद मैं उनके परिवार के साथ धरने पर बैठ जाऊंगा और गृह मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री के पास जाकर न्याय की गुहार लगाऊंगा।।