26.5 C
Jabalpur
Friday, October 17, 2025

मझौली में दीवार ढहने से मृत दंपत्ति के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत.

विधायक श्री विश्नोई ने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर जताया दुख. 

जबलपुर

जिले की मझौली नगर परिषद के वार्ड क्रमांक-बारह में एक मकान की दीवार गिरने की घटना में मृत दंपत्ति के परिजनों को जिला प्रशासन द्वारा राज्य शासन के निर्देशानुसार चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है । विधायक श्री अजय विश्नोई ने मझौली पहुँचकर मृतकों के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना की और उन्हें ढाँढस बंधाया । सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पहुँच चुके थे । तहसीलदार मझौली आदित्य जंघेला के मुताबिक दीवार गिरने की घटना में मृत दंपत्ति के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के साथ ही मकान को पहुँची क्षति के लिये भी 30 हजार रुपये की राहत राशि उपलब्ध कराई जा रही है । उन्होंने घटना के बारे में बताया कि बीती रात अशोक दाहिया और विमला दाहिया अपने घर के कच्चे हिस्से में सो रहे थे । बारिश की वजह से दीवार गिर जाने के कारण उसमें दबकर दोनों की मृत्यु हो गई ।

सुंदरलाल बर्मनhttps://majholidarpan.com/
Sundar Lal barman (41 years) is the editor of MajholiDarpan.com. He has approximately 10 years of experience in the publishing and newspaper business and has been a part of the organization for the same number of years. He is responsible for our long-term vision and monitoring our Company’s performance and devising the overall business plans. Under his Dynamic leadership with a clear future vision, the company has progressed to become one of Hindi e-newspaper , with Jabalpur district.

Latest News

Stay Connected

0FansLike
24FollowersFollow
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Most View