फसल अवशेष नरवाई जलाने की जिले में पांचवी एफआईआर बुधवार को पुलिस थाना स्लीमनाबाद में दर्ज कराई गई।
कटनी
इस प्रकार अब तक जिले में 7 लोगों के विरूद्ध अलग-अलग पुलिस थानों में भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है।
स्लीमनाबाद तहसील के पटवारी हलका नंबर 32 के ग्राम पडरभटा में पटवारी के पद पर पदस्थ उमेश प्रसाद बागरी ने खसरा नंबर 268/1 रकबा 0.05 हेक्टेयर भूमि में भूमि स्वामी राम सिंह पिता हरि सिंह पटेल निवासी पडरभटा के द्वारा खेत की नरवाई जलाना पाया गया। पटवारी ने पुलिस थाना स्लीमनाबाद में पंचनामा प्रतिवेदन देते हुए फसल कटाई उपरांत बचे फसल अवशेष को जलाने और कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा जारी नरवाई संबंधी प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज कराई।