कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये।
जबलपुर
इस दौरान उन्होनें कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय रूप से मनाया जाये। सभी क्रियाकलाप सुनियोजित रूप से हो, कही अव्यवस्था दिखाई न दे। सभी कार्यक्रमों के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाये। विशेष रूप से उन्होंने कहा कि पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम गरिमामय रूप से हो, पुरूस्कार प्राप्त करने वालों का नंबरिंग हो और उनके कार्य के बारे में भी उद्भोषक के पास जानकारी हो। उन्होनें जोर देकर कहा कि पहला पुरस्कार फील्ड स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों को मिले। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद संबंधित कर्मचारी-अधिकारी फोटो सेशन वाले दीर्घा में जायेंगे ताकि उनके ग्रुप फोटो भी हो सके। इस कार्य के लिये उन्होंने राजस्व अधिकारियों की ड्यूटी लगाने को कहा।