ग्रामवासीयों ने सांसद से लगाई मुआवजे की गुहार
शिगरौली
गांव के किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात अनुविभागीय अधिकारी और तहसील दार साहेब के सामने रखी की करही हरमल्ला की आराजी नं 53/2 में रेलवे के द्वारा मिट्टी और मुरूम डाल कर निर्माण किया जा रहा हैं परंतु आज तक किसानों को उस जमीन का अवार्ड पारित नही किया गया है इसकी लिखित जानकारी किसानों के द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को दी गई परंतु कोई कारवाही नही की गई है और न जिनको मुआवजा मिला है उनको अभी तक नौकरी भी नही दी गई किसान परेशान है तथा आज किसानों ने रेल प्रशासन और उच्च अधिकारियों को ये चेतावनी भी दी गई है कि अगर हमारे हित में निर्णय नही लिया तो हम भूख हड़ताल करेंगे और रेलवे को हम सभी किसान काम अहिंसात्मक पूर्ण आंदोलन करेंगे एवं हो रहे रेलवे लाइन के कार्य में हम शांतिपूर्ण धरने पर बैठ जाएंगे और जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक कार्य को आगे नहीं होने देंगे