कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज धान उपार्जन को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।
जबलपुर
उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान ख़रीदी किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही कहा कि उपार्जन केन्द्रों पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जायें।
उन्होंने कहा कि वेयरहाउस का किसानों से उपार्जन करने की प्रकिया से कोई सीधा संबंध नहीं है। किसान भ्रमित न हो, किसान स्लाट बुकिंग कर उपार्जन केन्द्र पर जाकर बिना किसी बाधा के एफएक्यू धान विक्रय कर सकते हैं। यदि किसी उपार्जन केन्द्र पर किसानों को धान विक्रय करने में परेशानी हो रही हो, तो वे सीधे जिला कलेक्टर को मोबाइल नम्बर 9407083130 पर वाटसअप कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्र पर किसानों से धान क्रय करने में यदि किसी व्यक्ति अथवा एजेंसी द्वारा अवरोध उत्पन्न कर शासकीय कार्य में बाधा पैदा की जायेगी तो उनके विरुद्ध कठोर दांडिक कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि उपार्जित फसल की सुरक्षा के समुचित प्रबंध करें। अधिकारी फील्ड विजिट करें और जहां ज्यादा खरीदी हो रही है वहां जाकर देखें। उपार्जन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अत: सभी अधिकारी उपार्जन नियम के अनुसार तत्परता से कार्य करें।