अब 25 लाख तक गांव में खर्च कर सकेंगे, आदेश जारी
कितना खर्च और कितना गायब पूरी जानकारी देनी होगी ?
भोपाल
मध्यप्रदेश के सरपंचों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सरकार ने सरपंचों के खर्चे के अधिकार बढ़ा दिए हैं। ग्राम पंचायतों में सरपंचों को अब 25 लाख रुपये तक खर्च करने का अब अधिकार होगा। सरकार ने वित्तीय सीमा 15 लाख से बढ़ाकर 25 लाख की गई है।
बता दें कि चुनाव से पहले सरकार पंचायतों को मजबूत कर रही है। पंचायत के बजट में खुद सरकार ने बढ़ोतरी की है।
विकास एवं सरकार के योजनाओं के क्रियान्वयन में खर्च कर सकें इसलिए राशि बढ़ाई गई है। इससे पहले सरपंचों के मानदेय में बढ़ोतरी हो चुकी है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। विभाग के अवर सचिव शोभा निकुम के हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया है।