गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने तथा विसर्जन के दौरान कानून व्यवस्था पर निगरानी रखने कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कार्यपालिक दंडाधिकारियों को विभिन्न विसर्जन स्थलों पर तैनात किया है।
जबलपुर
श्री सक्सेना ने इस बारे में जारी आदेश में कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को समय पूर्व निर्धारित स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिये हैं तथा संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से समन्वय स्थापित कर और क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों, नगर निगम, होम गार्ड एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क में रहकर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन निर्विघ्न सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी दी है।
जिन कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की विसर्जन स्थलों पर ड्यूटी लगाई गई है उनमें हनुमानताल तालाब पर तहसीलदार आधारताल सुश्री जानकी उइके, आधारताल तालाब पर नायब तहसीलदार आधारताल राजेश कौशिक, भटौली स्थित विसर्जन कुंड पर प्रभारी तहसीलदार गोरखपुर भरत कुमार सोनी, तिलवाघाट स्थित विसर्जन कुंड पर नायब तहसीलदार गोरखपुर श्रीमती रश्मि चौधरी, उदय नगर (गोकलपुर) तालाब पर नायब तहसीलदार रांझी अनिल सिंह, बिलपुरा तालाब पर अतिरिक्त तहसीलदार केंट जय सिंह धुर्वे एवं मानेगॉव तालाब पर प्रभारी तहसीलदार रांझी राजीव मिश्रा को तैनात किया गया है।