दशहरा चल समारोह पर्व के दौरान 1 अक्टूबर को मदिरा दुकानों के आसपास कानून व्यवस्था बनाए रखने और आबकारी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कटनी
इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार घंटाघर, सुभाष चौक, स्टेशन रोड एवं गर्ग चौराहा के आसपास का सम्पूर्ण क्षेत्र की जिम्मेदारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री सूर्यभान कोरी, आबकारी उप निरीक्षक श्री के.के. पटेल, आबकारी आरक्षक श्री चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी, श्री किशन लाल बरदिया, श्री राजेश गौटिया संभालेंगे।
इसी प्रकार खिरहनी फाटक, खिरहनी गांव आसपास का सम्पूर्ण क्षेत्र की जिम्मेदारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मंशाराम उइके, आबकारी आरक्षक राजेश गौटिया एवं नगर सैनिक श्री संतोष तिवारी को दी गई है। जबकि बरगवां, झर्रा टिकुरिया, कटनी कैम्प, पिपरौध एवं आसपास का सम्पूर्ण क्षेत्र का दायित्व आबकारी उप निरीक्षक श्री केशव प्रसाद उइके, आबकारी आरक्षक श्री राम सिंह, नगर सैनिक श्री रविशंकर तिवारी को सौंपा गया है।
इसके अलावा मिशन चौक, नई बस्ती से पुरैनी एवं आसपास का सम्पूर्ण क्षेत्र में आबकारी उप निरीक्षक श्री अतुल कुटार, आबकारी आरक्षक श्री मनोज पाठक, नगर सैनिक श्री प्रभु लाल सेन तैनात रहेंगे।