अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 23/ 08/ 2022 की रात्रि में
*जबलपुर कलेक्टर श्री मान इलैयाराजा टी के निर्देशन मे, सहायक आबकारी आयुक्त जबलपुर के मार्गदर्शन मेंं एवं सिहोरा आबकारी कट्रोल रूम प्रभारी जिनेन्द्र कुमार जैन* के नेतृत्व में वृत सिहोरा के अंर्तगत थाना सिहोरा के ग्राम पहरुआ में अवैध कच्ची शराब के परिवहन की सूचना पर दबिश दी गई।
मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सिहोरा से पहरुआ की ओर नीले रंग की बजाज पल्सर मोटर साइकिल पर मदिरा का अवैध परिवहन किया जा रहा है।
तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना हुए और स्टाफ के साथ नाकाबंदी की । सामने से उपरोक्तानुसार वाहन आता देख रोकने का प्रयास किया गया परन्तु आरोपी वाहन को पीछे की ओर मोड़कर
NH 30 को ओर भाग गया। आरोपी का पीछा किया गया लगभग एक किलोमीटर आगे वाहन एवं मदिरा बरामद कर ली गई परन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फ़रार हो गया।
फ़रार आरोपी *सूरज बर्मन पिता दयाराम बर्मन, उम्र 26 वर्ष, निवासी पहरुआ, थाना सिहोरा* के वाहन बजाज पल्सर मोटरसाइकिल के पीछे बंधे किसान पान मसाला लिखे दो थैलो की गवाहों के समक्ष तलासी ली गयी। तलासी के दौरान *कुल 290 पाव देशी मदिरा प्लेन मात्रा 52.2 बल्क लीटर देशी मदिरा एवं मदिरा के परिवहन में प्रयुक्त वाहन नीले रंग की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक MP20-MQ- 5999 बरामद हुई*। बरामद मदिरा एवं वाहन का अनुमानित कीमत 66530 रुपये है।
आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915, संसोधन 2000 की धारा *34(1)(क),34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया एवं प्रकरण को विवेचना में लिया गया*
*कार्रवाई के दौरान जिनेन्द्र कुमार जैन आबकारी उप निरीक्षक, नेकलाल बागरी आबकारी मुख्य आरक्षक, सतीश कुमार खम्परिया, संतलाल मराबी, फूल सिंह एटिया, अशोक सिंह बघेल एवं अमिता केशरवानी आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे।*