मध्य प्रदेश की राजधानी में एक बार फिर आबकारी विभाग के द्वारा शराब पिलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई
भोपाल
अजय शर्मा के निर्देशन में एच् एस गोयल ने 20 स्थानों पर मारे छापे ।शराब पिलाने वाली ढाबो पर और वहां बैठकर शराब पीकर आवारागर्दी करने वाले लोगों पर भी प्रकरण दर्ज।शहर के अर्बन कोट्यार्ड, वाटिका रेस्टोरेंट,बागरी ढाबा, माय क्लासरूम, जोहरी पैलेस सहित 18 प्रकरण किए दर्ज ।कुछ ढाबो पर बिक रही थी अवैध रूप से शराब इसे आबकारी विभाग ने किया जप्त