डिप्टी कमिश्नर अजय शर्मा के निर्देशन में जिला विगत 3 महीनों में एचएस गोयल ने आबकारी टीम के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर डाले 100 से अधिक छापे आज भी आबकारी विभाग ने छापामार कार्यवाही कर कच्ची शराब की भर्तियां पकड़ी और आबकारी एक्ट के तहत पांच प्रकरण किए दर्ज
जिला भोपाल
कार्यवाही रिपोर्ट
दिनांक :-05/07/2022
नगरीय निकाय निर्वाचन
के दृष्टिगत कार्यवाहियां जारी,
कार्यवाही स्थल:वृत बैरसिया में 3 स्थानों पर दबिश दी जाकर 5 प्रकरण दर्ज किए 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 150 kg महुआ लाहन बरामद।आरोपी राकेश पंजाबी को 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा सहित गिरफ्तार किया ।
भोपाल के फंदा क्षेत्र में
पंजाबी ढाबे से 16 पाव
देशी प्लेन मदिरा बरामद
कर आरोपी मनोज सूर्यवंशी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया।इसी प्रकार रायसेन रोड पर ग्राम पड़रिया में आरोपी जगन्नाथ से 12 पाव देशी मदिरा के बरामद कर प्रकरण दर्ज ।भोपाल जिले के गांधी नगर नई बस्ती क्षेत्र में सामूहिक दबिश दी जाकर कुल 4 प्रकरण दर्ज ,35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 400kg लाहन बरामद किया । आरोपी अक्षय को 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा सहित गिरफ्तार किया गया । कार्यवाहियों
में जिले के अधिकारी एवं
स्टाफ मौजूद रहा । आब. कंट्रोलर जिला भोपाल एच. एस. गोयल ने बताया ऐसी कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेंगी ।