एसीएस श्री मलय श्रीवास्तव ने जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत को जारी किया प्रशंसा पत्र
कटनी (12 नवंबर)-
सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के मामले में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) श्री मलय श्रीवास्तव ने जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत को अर्धशासकीय पत्र के माध्यम से प्रशंसा पत्र जारी किया है। उल्लेखनीय है कि राज्य स्तर से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी माह सितंबर 2024 की ग्रेडिंग में जिला पंचायत कटनी को 55.2 प्रतिशत संतुष्टि वेटेज एवं 90.5 प्रतिशत कुल वेटेज, “ए” ग्रेड के साथ सातवां स्थान प्राप्त हुआ है। एसीएस श्री श्रीवास्तव ने विभाग की ओर से जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का कार्य कर रहे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं । उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी आप सभी इसी निष्ठा एवं समर्पण भावना से आमजन की सेवा निष्पादन में सीएम हेल्पलाइन (181) में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण कराते रहेंगे।