जरूरतमंद के घर रोशन करने नागरिकों से सहयोग की अपील.
जबलपुर
राज्य आंनद संस्थान आम नागरिकों के सहयोग से दीपावली पर गरीब परिवारों के घरों को रोशन करने इस वर्ष भी #हर_घर_दीवाली अभियान चलायेगा। अभियान के तहत इस दीपावली पर जबलपुर जिले में कम से कम पाँच सौ परिवारों के घरों को रोशन करने का लक्ष्य रखा गया है। नागरिकों से ज्यादा सहयोग मिलने पर इस लक्ष्य को बढ़ाया भी जा सकेगा।
जबलपुर पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सीईओ हेमंत सिंह ने जिले के नागरिकों से इस अभियान में सहयोगी बनने की अपील करते हुये बताया कि गरीब परिवारों के घर रोशन करने नागरिकों द्वारा प्रदान की गई सहयोग राशि से दिया, बाती, तेल, फुलझड़ी और मिठाई के पैकेट बनाये जायेंगे। पैकेट में लक्ष्मी जी और गणेश जी की प्रतिमा भी होगी। प्रत्येक गरीब और जरूरतमंद परिवार को एक-एक पैकेट का वितरण किया जायेगा, ताकि वे भी दिवाली की खुशियां मना सकें।
सीईओ हेमंत सिंह के मुताबिक प्रत्येक पैकेट की कीमत करीब 251 रुपये होगी। उन्होंने बताया कि गरीब परिवारों के घर रोशन करने के इस अभियान में नागरिक अपना सहयोग सामग्री का पैकेट तैयार कर या राशि के रूप में दे सकतें हैं। सामग्री का पैकेट बना कर उसे कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-74 में 28 और 29 अक्टूबर को दिया जा सकता।
इसी प्रकार यदि नागरिक हर घर दिवाली अभियान में अपनी सहभागिता राशि के रूप में करना चाहते हैं, तो उसे जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के भारतीय स्टेट बैंक की मढाताल शाखा के खाता क्रमांक – 63051259309 आईएफएससी कोड – SBIN0006038 नगद राशि जमा कर सकते हैं अथवा चेक के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक- 74 में जमा कर पावती प्राप्त कर सकते हैं।
जबलपुर पुरातत्व, पर्यटन संस्कृति परिषद के सीईओ ने नागरिकों से अपने नाम सहित भुगतान की गई राशि का स्क्रीन शॉट राज्य आनंद संस्थान जबलपुर की समन्वयक दीप्ति ठाकुर के मोबाइल नंबर 9826374217 पर भेजने का आग्रह भी किया है।