मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में कानून और व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक संपन्न
जबलपुर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कानून और व्यवस्था को लेकर कल्चुरी होटल में पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से बालाघाट, मंडला, डिंडोरी में नक्सल गतिविधियों के उन्मूलन की समीक्षा की और कहा कि नक्सल उन्मूलन की दिशा में प्रभावी कार्य करें। इसके साथ ही जबलपुर संभाग के अन्य जिलों में कानून और व्यवस्था बनाये रखनें, अपराधिक तत्वों पर नियंत्रण करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जुआं, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ व अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर भी कार्यवाही करें। धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों, खुले में मांस बिक्री, गौवंश की तस्करी पर भी प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान करें और सख्ती से कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विशेष रूप से कहा कि कानून और व्यवस्था की दृष्टि से पूरे प्रदेश के साथ हर जिले को आदर्श रूप में लाना है। जनजातियों से विवाह कर भूमि व संपत्ति के मालिक बनने की साजिश पर भी निगरानी रखें, सतर्कता दिखायें। उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाये रखने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक में डीजीपी श्री कैलाश मकवाना, एसडीजी श्री पंकज श्रीवास्तव, एडीजी श्री साई मनोहर सहित संभाग के सभी आईजी व एसपी उपस्थित थे।