कलेक्टर श्री प्रसाद ने समय-सीमा के प्रकरणों की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश
कटनी –
बुधवार को समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर अवि प्रसाद ने शासन की प्राथमिकता की योजनाओं, कार्यक्रमों एवं विभागीय कार्याे की समीक्षा करते हुए योजनाओं के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आयोग को प्राप्त शिकायतों एवं न्यायालयीन प्रकरणों पर शीध्र करें कार्यवाही
समय-सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा आयोग को प्राप्त मानव अधिकार आयोग एवं लोकायुकत की लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की जाकर लंबित प्रतिवेदन की जानकारी शीध्र उपलब्ध करानें के निर्देश दिये गए। उच्च न्यायालय में अवमानना संबंधी प्रकरणों एवं राजस्व विभाग के न्यायालय में लंबित प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा कर जिन प्रकरणो में जवाबदाव प्रस्तुत नहीं किया गया है। शीध्र ही जवाबदावा लगानें हेतु विभागीयय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान तहसीलदार कटनी ग्रामीण द्वारा बिना अनुमति अवकाश पर जाने के कारण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
तहसील वार स्कूल परिसर के अतिक्रमण की जानकारी करें प्रस्तुत
जिले के शासकीय स्कूलों के अतिक्रमण हटानें की कार्यवाही में गति न दिखनें पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा अनुविभाग, तहसीलवार शासकीय स्कूलों के अतिक्रमण की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश डी.ई.ओ एवं डी.पी.सी को दिए जाकर समस्त एस.डी.एम को स्कूलों के अतिक्रमण पर कार्यवाही कर आगामी टी.एल की बैठक तकजानकारी अपडेट करनें हेतु निर्देशित किया गया।
आंगनबाड़ी केन्द्रों में शीध्र करें विद्युत की व्यवस्था
जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युत की व्यवस्था के सत्यापन कार्य की समीक्षा के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि विद्युत विभाग से अपडेट सूची प्राप्त नहीं होने की जानकारी दिए जाने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था के संबंध में शीध्र जानकारी प्रदान करनें हेतु निर्देशित किया गया।
मिलावटी खाद्य पदार्थाे के विरूद्ध करें प्रभावी कार्यवाही
बैठक के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा अब तक मिलावटी खाद्य पदार्थाे पर की गई कार्यवाही की जानकारी से अवगत होते हुए आगामी समय में मिलावटी दूध एवं मावा सहित अन्य खाद्य पदार्थाे की सेंपलिंग लिये जाकर कारगर कार्यवाही करनें के निर्देश खाद्य सुरक्षा विभाग को दिए।
बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि शासकीय आयुर्वेद औषधालय कटनी नगर भवन मरम्मत कार्य हेतु अनुदान की मांग शासन की गई है। बैठक के दौरान कलेक्टर कटनी द्वारा जारी करण बताओ सूचना पत्र के प्राप्त हुए जवाबों की विभागवार समीक्षा की जाकर जिन अधिकारियों द्वारा अब तक जवाब नहीं दिये गए है उनपर नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित करनें के निर्देश दिए गए। बैठक में राजस्व विभाग के कुल 162 प्रकरणों में भूमि आवंटित न होने के कारण बाधित हो रह प्रोजेक्ट की विभागवार जानकारी उपस्थित एस.डी.एम से ली जाकर नजूल समिति के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत करने तथा खुले पडे अनुपयोगी नलकूपों में दुर्घटना से बचाव के उपाय सक्ती से किये जाने सहित अन्य प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।