कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यों की समीक्षा की। जिसमें सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य अमला से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे
जबलपुर
इस दौरान विशेष रूप से विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लोगों को उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। जिसमें दस्तक अभियान, फैमली प्लानिंग, मातृ व बाल स्वास्थ्य, पोषण पुनर्वास, संचारी व असंचारी रोग के निदान के लिये किये गये कार्यों की जानकारी ली गई। बैठक में विशेष रूप से मातृ और शिशु मृत्यु के कारणों के निदान पर जोर दिया और कहा कि मातृ स्वास्थ्य के लिये सभी समुचित उपाय करें। इसी प्रकार शिशुओं की विशेष देखभाल व उपचार पर ध्यान केन्द्रित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करें जिससे मरीज परेशान न हों। टीकाकरण, एनीमिया फॉलोअप टेस्टिंग के साथ परिवार कल्याण कार्यक्रम पर भी ध्यान दिया जाये।