ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जबलपुर प्रवास के दौरान बुधवार 8 अक्टूबर को शक्ति भवन प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
जबलपुर
ऊर्जा मंत्री का आज मंगलवार 7 अक्टूबर की रात 10 बजे गोटेगांव से जबलपुर आगमन होगा। श्री तोमर यहां गोकलपुर स्थित ईएमई आफिसर्स मेस में रात्रि विश्राम करेंगे तथा बुधवार 8 अक्टूबर को सुबह 10 बजे शक्ति भवन प्रांगण में पालनाघर का शुभारंभ करेंगे। ऊर्जा मंत्री सुबह 10.25 बजे एनओएमसी का एवं सुबह 10.40 बजे आनलाईन परमिट सिस्टम का उद्घाटन करेंगें। वे सुबह 11 बजे आईटी पार्क में 1912 निदान कॉल सेंटर का एवं क्विक हेल्प डेस्क का तथा सुबह 11.10 बजे वी-मित्र एप का शुभारंभ करेंगे। श्री तोमर सुबह 11.20 बजे 1912 निदान कॉल सेंटर में नियुक्त दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं के सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। ऊर्जा मंत्री सुबह 11.40 बजे शक्ति भवन बोर्ड रूम में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की, दोपहर 12.15 बजे मध्यप्रदेश पावर जनरेशन कंपनी की एवं दोपहर 1.15 बजे मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की समीक्षा बैठक में शामिल होने के बाद दोपहर 3 बजे कार द्वारा जबलपुर से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।