रीठी – बहोरीबन्द में सरकारी जमीनों से अतिक्रमण नहीं हटने की जानकारी मिलनें पर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा अतिक्रमण के मामले को संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार बिलहरी को मामले की जॉच कर तत्काल निराकरण के निर्देश दिए गए।
कटनी
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देशों के परिपालन में नायब तहसीलदार द्वारा ग्राम बिरुहली प.ह.न. 36 रा.नि.म. बिलहरी अंतर्गत पारित आदेश के परिपालन में गठित दल एवं पुलिस बल के साथ बेदखली की कार्यवाही हेतु मौके पर उपस्थित अनावेदक को समझाईश दी गई। जिसके उपरान्त अनावेदक एवं इनकी परिवारगण द्वारा खम्बा, बल्ली, तार, टिनशेड आदि के द्वारा किये गए कब्जे को हटाकर स्थल को अतिक्रमण मुक्त किया गया। मौके पर ग्राम पंचायत को वाद ग्रस्त स्थल पर कब्जा प्रदान किया गया। वाद ग्रस्त स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराने के पश्चात मौके का पंचनामा तैयार किया गया है।