जबलपुर
शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की मुहिम के तहत जिला प्रशासन ने आज पुलिस और नगर निगम के सहयोग से रांझी तहसील के अंतर्गत ग्राम पिपरिया में कार्यवाही कर करीब 86 हजार वर्ग फुट भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया है ।
कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चंदेले के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया । तहसीलदार रांझी के अनुसार धर्मशास्त्र विधि विश्वविद्यालय को आबंटित की गई खसरा नम्बर 294/1, 294/2, 294/3 की इस भूमि पर अजय पाँडे पिता श्रीकृष्ण पाँडे निवासी पिपरिया द्वारा करीब पाँच से छह वर्ष पूर्व पोल्ट्री फार्म एवं कमरा बना कर कब्जा कर लिया गया था । उन्होंने बताया कि अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई इस भूमि का बाजार मूल्य करीब 2 करोड़ 58 लाख रुपये है ।
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में सीएसपी रांझी, थाना प्रभारी घमापुर, नायब तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया, नगर निगम अतिक्रमण दस्ते के बृजकिशोर तिवारी भी मौजूद थे ।