युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार और अप्रेंटिसशिप के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश शासन द्वारा युवा संगम का आयोजन प्रदेश के प्रत्येक जिले में किया जा रहा है।
भोपाल
जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती प्रीति बाला सस्ते ने बताया कि खरगोन जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन 03 दिसंबर, 07 जनवरी, 04 फरवरी एवं 04 मार्च 2025 को किया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। स्वरोजगार के लिए आयु 18 से 45 वर्ष ऋण प्रदाता शासकीय विभागों द्वारा भी युवाओं को जानकारी प्रदान कर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाएंगे।
जिले में युवा संगम-एसओपी अनुसार प्रतिमाह प्रथम मंगलवार को रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। 03 दिसंबर को शासकीय आईटीआई खरगोन में, 07 जनवरी 2025 को शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खरगोन में, 04 फरवरी 2025 को शासकीय आईटीआई खरगोन में एवं 04 मार्च 2025 कोष्शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खरगोन में रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा।
इन मेलों में 8वीं से स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा उत्तीर्ण युवक जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष हो वे अपनी शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूचियां, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, समग्र आईडी (अनिवार्य), जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ रोजगार मेले में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं।