250 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार
जबलपुर
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक वर्ष में 10 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करने के पांचवां सोपान में 16 मई को जबलपुर सहित देश में 45 स्थानों पर एक साथ रोजगार मेलों का आयोजन किया जायेगा। पांचवे सोपान में लगभग 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। जबलपुर में पांचवे सोपान में रोजगार मेला का आयोजन डाक विभाग द्वारा किया जायेगा। इसमें डाक विभाग, भारतीय रेल, सीडीए एवं सीओडी के 250 युवाओं को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, भारत सरकार डॉ. वीरेन्द्र कुमार द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। प्रवर अधीक्षक डाकघर जबलपुर संभाग के अनुसार यह कार्यक्रम उत्सव सामुदायिक रेल भवन, मदन महल में सुबह 9 बजे से आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का वर्चुअल उद्बोधन सुबह 10.30 बजे प्रसारित किया जायेगा।