राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को भेंट की वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा.
जबलपुर
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को नई दिल्ली प्रस्थान करते समय जबलपुर के डुमना विमानतल पर भावभीनी विदाई दी गई । प्रधानमंत्री श्री मोदी रात लगभग 8.10 बजे डुमना विमानतल से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली रवाना हुये ।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को डुमना विमानतल पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, मिनिस्टर इन वेटिंग प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव, सांसद श्री राकेश सिंह एवं राज्य सभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा वाल्मिकी ने विदाई दी ।
डुमना विमानतल से विदाई के समय प्रधानमंत्री को राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मृति स्वरूप गौंडवाना साम्राज्य की महारानी अमर शहीद वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा भेंट की । प्रधानमंत्री को डुमना विमानतल पर विदाई देने मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों में विधायक श्री अजय विश्नोई, श्रीमती नन्दिनी मरावी, श्री सुशील कुमार तिवारी “इंदु” एवं श्री अशोक रोहाणी, प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, जनरल ऑफिसर कमांडिंग मध्य भारत एरिया लेफ्टिनेंट जनरल एम के दास, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष वरकड़े, पूर्व मंत्री श्री अंचल सोनकर, श्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू एवं श्री शरद जैन, पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिभा सिंह, पूर्व महापौर श्रीमती स्वाति सदानन्द गोडबोले, भाजपा के नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू, पार्टी के जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्री सुभाष तिवारी रानू, प्रदेश महामंत्री श्री आशीष दुबे, कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश जाटव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री अभिलाष पांडे, पूर्व महापौर श्री सदानन्द गोडबोले, पार्टी के जिला महामंत्री श्री पंकज दुबे, श्री रजनीश यादव एवं श्री रत्नेश सोनकर भी शामिल थे ।
इसके पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का शाम लगभग 7.50 बजे भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा शहडोल जिले के लालपुर स्थित हेलीपेड से डुमना आगमन हुआ । प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी लालपुर, शहडोल से हेलीकॉप्टर द्वारा डुमना विमानतल पहुँचे थे ।