मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान जिले में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान केन्द्र एवं राज्य शासन की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जा रहा है
जबलपुर,
पात्र व्यक्तियों से इन योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया गया है। इसी क्रम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कमजोर वर्ग के परिवारों को 5 लाख प्रतिवर्ष का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान निरामयम भारत योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में संबल योजना के हितग्राही, खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत पात्रता पर्ची धारक और एसईसीसी में चिन्हित हितग्राही पात्र होंगे। आवेदक को समग्र आईडी, आधार कार्ड व पात्रता पर्ची आवेदन के साथ संलग्न करना होंगी। आयुष्मान योजना का लाभ पात्र हितग्राही को चिन्हित बीमारियों के लिए शासन द्वारा चिन्हित किये गये शासकीय एवं निजी चिकित्सा संस्थानों में जो कि योजना अंतर्गत अनुबंधित है, में भर्ती होने पर ही दिया जावेगा। एक वर्ष में परिवार कुल 5 लाख रूपये का चिकित्सा लाभ नि:शुल्क पात्र हितग्राही एवं परिवार को मिल सकेगा। इस योजना के लिए आयुष्मान मित्र, लोक सेवा केन्द्र व ग्राम रोजगार सहायक स्वीकृतकर्ता एजेंसी हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान जिले में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान केन्द्र एवं राज्य शासन की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जा रहा है। पात्र व्यक्तियों से इन योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया गया है। इसी क्रम में राजस्व विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में भूमि स्वामी, जिनके पास एक फरवरी 2019 के पूर्व से कृषि भूमि है, एक ही भूमि स्वामी के एक से अधिक खाते होने की दशा में केवल एक ही खाते हेतु राशि प्राप्त होगी।