ग्राम पंचायत स्तर पर सोमवार को 46 मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविरों का होगा आयोजन
जबलपुर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप केन्द्र एवं राज्य शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का शेष रह गए प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत सोमवार 23 दिसम्बर को जबलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर 46 शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों में शासकीय योजनाओं का लाभ शेष पात्र हितग्राहियों तक पहुँचाने आवेदन प्राप्त किये जाएंगे तथा उन्हें हितलाभों का वितरण किया जायेगा। पात्र व्यक्तियों से प्राप्त आवेदनों को मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा तथा इसी पोर्टल के माध्यम से उनका निराकरण भी होगा। शिविरों के माध्यम से विभिन्न विभागों की 34 हितग्राही मूलक योजनाओं एवं 11 लक्ष्य आधारित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जायेगा तथा 63 सेवाएं प्रदान की जायेंगी।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत कुंडेश्वर धाम के अंतर्गत ग्राम साताबेली, सरौली, भैंसवाही, बिलटुकरी, दरगढ़ एवं हरदुली कला, जनपद पंचायत शहपुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनिया, भमकी, पिपरिया (कनवास), नोनी, छपरट, किसरोंद एवं इमलिया, जनपद पंचायत पाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत आरछा, धनेटा, मुर्रई, बोरिया, थाना, कांटी एवं जरोद, जनपद पंचायत जबलपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सालीवाडा देवद्वार, ऐंठाखेड़ा, बम्हनी धवई, पडुआ, खापा, ढोड़ा एवं मुहास, जनपद पंचायत सिहोरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रजगवाँ, सिंघुली, केवलारी, सिलुवा, कुम्ही, सैलवारा, जनपद पंचायत मझौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजपुरा, खमरा, गुरजी, छपरा, छीतापाल, तलाड, देवरी रजवई एवं दुहतरा तथा जनपद पंचायत पनागर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरिया, कन्दराखेडा, लखना, मोहास एवं सरसवां में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।