लगातार बारिश के कारण के ई इलाकों में बिजली आपूर्ति वाधित
भोपाल
यह मध्य प्रदेश के 18 वर्षों के विकास का मॉडल*
*10 घंटो से शहर की बिजली है गुल*
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं कई बड़े मंत्री अथवा प्रशासन के आला अधिकारी देश गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत सत्कार में लगे हैं।
वहीं दूसरी और पूरा शहर बरसात एवं बिजली संकट से जूझ रहा है।
पिछले 72 घंटों से लगातार बारिश हो रही है सुबह 6:00 बजे से लगभग पूरे शहर मैं बिजली व्यवस्था ठप हो चुकी है …
बिजली विभाग समय-समय पर मेंटेनेंस के नाम पर लाइट काटता है और मेंटेनेंस के नंबर लाखों रुपए के बिल बनाता है . …
लेकिन इतना मेंटेनेंस करने के बाद भी 10 घंटों से लाइट बंद है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार 11 केवी की लाइन मैं फॉल्ट है।
बिजली विभाग के बड़े बड़े दावो की खुली पोल पिछले 10 घंटों से लाइट बंद है। कर्मचारी लाइन को ठीक करने के लिए घूम रहे हैं और कॉल सेंटर भी बंद है ताकि कोई व्यक्ति अपनी कंप्लेंट दर्ज ना कर पाए…..
न जाने एसा कितना बड़ा फोल्ट है जिसको बिजली विभाग 10 घंटों में भी ठीक नहीं कर पा रहे है।
यही है मध्य प्रदेश के 18 वर्षों का विकास