50.राजनगर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा में ग्रामीणों ने स्वयं घोषित युवा नेता को खदेड़ा, जनता में जबरदस्त विरोध.
पंकज पाराशर छतरपुर✍️
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पूरे मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी जगह-जगह विकास यात्राएं निकाल रही है। प्रदेश के कई इलाकों में विकास यात्रा में अजीबो गरीब मामले सामने निकल कर आए l कहीं किसी क्षेत्र में मंत्री को ग्रामीणों ने खुजली की खाज लगा दी तो कहीं पर यात्रा में शामिल नेताओं के मुर्दाबाद के नारे लगाकर जंगी विरोध किया l ऐसा ही एक मामला छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों देखने को मिला है, राजनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा अपने एक युवा नेता के नेतृत्व में विकास यात्रा निकाल रही थी, जैसे ही है विकास यात्रा क्षेत्र के गांव में पहुंची वहां पर ग्रामीणों ने विकास यात्रा में शामिल युवा नेता को भयंकर खरी-खोटी सुनाई और गांव से खदेड़ कर बेइज्जत करके भगा दिया l आनन-फानन में स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभाला और जैसे तैसे बड़ी मुश्किल से युवा नेता को सुरक्षित गांव से बाहर निकाल लिया गया, गनीमत यह रही कि गांव वाले युवा नेता के साथ मारपीट नहीं कर पाए।
गौरतलब है कि उक्त नेता का बीडी शर्मा के साथ बेहद करीबी नाता जोड़ा जाता है बताया जाता है कि उक्त युवा नेता के द्वारा बीडी शर्मा के अपने को करीबी बताकर जिले के साथ-साथ अन्य जिलों में भारी हस्तक्षेप करना आदत में शुमार आ गया है जिसका खामियाजा प्रदेश अध्यक्ष को भुगतना पड़ेगा रेंजर थानेदार से लेकर सभी तरह की ट्रांसफर पोस्टिंग में जबरदस्त हस्तक्षेप रखे हुए पंचायती राज काज से लेकर राजधानी तक लेनदेन करके कार्य करवाए जा रहे हैं जिसमें प्रदेश अध्यक्ष की छवि धूमिल हो रही है प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को उक्त मामले को संज्ञान में लेकर इस तरह की चीजों से दूर रहना होगा नहीं तो भविष्य में उनकी राजनीति चौपट होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। राजनगर विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त विरोध हो रहा है l