जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने फोटो निर्वाचक नामावली से संबंधित कार्यो को संपादित करने जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों के लिये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की है। इस बारे में आज मंगलवार को आदेश जारी किया गया हैं
जबलपुर
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में विधानसभा क्षेत्र पाटन का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम पाटन शाहिद खान को बनाया गया है। प्रभारी तहसीलदार दिलीप हनवत एवं राजेन्द्र कुमार शुक्ला पाटन विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
विधानसभा क्षेत्र बरगी का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम शहपुरा सुश्री शिवाली सिंह को नियुक्त किया गया है। तहसीलदार रश्मि चतुर्वेदी और प्रभारी तहसीलदार कर्त्तव्य अग्रवाल इस विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे। विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम आधारताल अनुराग सिंह होगें। प्रभारी तहसीलदार नीलिमा राजलवाल एवं नायब तहसीदार सुरेश कुमार सोनी जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाये गये हैं।
संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन को विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। तथा प्रभारी तहसीलदार आधारताल हरि सिंह धुर्वे एवं प्रभारी नायाब तहसीलदार नजूल अनिल सिंह को इस विधानसभा क्षेत्र का सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबलपुर केंट विधानसभा क्षेत्र का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम रांझी श्रीमती कलावती ब्यारे को बनाया गया है। प्रभारी तहसीलदार आकाशदीप नामदेव एवं प्रभारी नायाब तहसीलदार जयसिंह ध्रुर्वे केंट विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम गोरखपुर पंकज मिश्रा को तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रभारी तहसीलदार रश्मि चौधरी एवं प्रभारी नायाब तहसीदार चेतराम पंधा को बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र पनागर का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम जबलपुर पी.के. सेन गुप्ता को नियुक्त किया गया है तथा प्रभारी तहसीलदार विकासचंद्र जैन एवं प्रभारी तहसीदार पूर्णिमा खण्डायत को इस विधानसभा क्षेत्र का सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण बनाया गया हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र सिहोरा की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सृष्टि प्रजापति नियुक्त की गई हैं। प्रभारी तहसीलदार पूजा भोरहरि एवं प्रभारी तहसीलदार जानकी उइके सिहोरा विधानसभा क्षेत्र की सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाई गई है।
जैन