संयुक्त संचालक लोक शिक्षण विभाग श्री प्राचिश जैन ने आज शनिवार को कटंगी स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक बेलखाडू का औचक निरीक्षण किया।
जबलपुर
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी भी उनके साथ उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्राचार्यों द्वारा कक्षाओं का निरीक्षण एवं डेली डायरी का सही तरीके से संधारण नहीं किया जाता है । शिक्षकों द्वारा बच्चों को ग्रह कार्य नहीं दिया जाता है और पाठ्यवस्तु को भी अधूरा पढ़ाया जाता है। शिक्षकों की डेली डायरी अपूर्ण पाई गई तथा विद्यार्थियों के डेटा रजिस्टर भी प्राप्त नहीं हुए। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में त्रैमासिक मूल्यांकन परीक्षा की समीक्षा, प्रश्न बैंक निर्माण एवं एनएएस की तैयारी नहीं होना भी पाया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई। संयुक्त संचालक श्री जैन ने सभी विद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। निश्चित समयावधि के भीतर जवाब न देने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी है।