23.9 C
Jabalpur
Saturday, July 5, 2025

सबको शिक्षा ही हमारा विकास मंत्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

हम बनायेंगे प्रदेश का नया और उज्जवल भविष्य

जबलपुर

मुख्यमंत्री ने किया 94234 विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय के लिए 235 करोड़ रुपए प्रोत्साहन राशि का अंतरण

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अगले साल से दिए जाएंगे और अपडेटेड लैपटॉप

15 साल में 4 लाख 32 हजार से अधिक विद्यार्थियों को मिला प्रोत्साहन योजना का लाभ

कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में हुआ प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि अंतरण का राज्य स्तरीय समारोह

जबलपुर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि शिक्षा मनुष्य के समग्र विकास की धुरी है और ‘सबको शिक्षा’ ही राज्य सरकार का विकास मंत्र है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के हर बच्चे तक शिक्षा का प्रकाश पहुंचाने के हरसंभव प्रयास किए हैं। केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को नई तकनीक और नई शिक्षा पद्धति से जोड़कर उनके उज्जवल भविष्य की नींव भी रखी जा रही है। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप देकर हम प्रदेश का एक बेहतर और स्वर्णिम भविष्य गढ़ने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में लैपटॉप प्रोत्साहन राशि अंतरण के राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले प्रदेश के 94,234 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए 235 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की। योजना के तहत लैपटॉप खरीदने के लिए प्रत्येक पात्र विद्यार्थी को 25-25 हजार रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए उनके बैंक खातों में सिंगल क्लिक के जरिए हस्तांतरित किये गये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अगले साल से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि के स्थान पर 25 हजार रुपए मूल्य के और अधिक गुणवत्ता वाले अपडेटेड लैपटॉप देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मंच से 15 मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने खुद सेल्फी लेकर सभी बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रतिभाओं को सम्मान देना और स्वर्णिम भविष्य की संभावनों को पोषित करना और हर संभव सहायता करना प्रदेश सरकार का दायित्व है। योजना के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले जिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए राशि दी गई है, उनमें 60 प्रतिशत छात्राएं और 40 प्रतिशत छात्र शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी बेटियां चुनौतियों को पार करते हुए हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। 15 साल पहले शुरू हुई इस योजना का लाभ अब तक 4 लाख 32 हजार से अधिक मेधावी विद्याथियों को मिल चुका है। इस दौरान राज्य सरकार ने विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण पर 1080 करोड़ से अधिक की प्रोत्साहन राशि खर्च की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अब हमारे विद्यार्थी आधुनिक तकनीक से लैस होकर बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे। लैपटॉप सिर्फ एक उपकरण नहीं, बल्कि यह सुनहरे भविष्य की तैयारी का सशक्त माध्यम है। नई विधाएं, नए कौशल और नई सोच के साथ हमारे बच्चे अब प्रतिस्पर्धा की दौड़ में और भी आगे बढ़ सकेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों को कापी-किताबें, गणवेश, सायकिल और स्कूटी भी दिलाई गई है और अब हम लैपटॉप भी दे रहे हैं। यह कदम विद्यार्थियों को डिजिटल एवं आधुनिक शिक्षा से जोड़ने में बेहद मददगार सिद्ध होगा।

शासकीय स्कूलों का परीक्षा परिणाम निजी स्कूलों से रहा अधिक –

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है और शासकीय स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि इस वर्ष शासकीय स्कूलों में बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 52 प्रतिशत और निजी स्कूलों में 48 प्रतिशत रहा है। वर्ष 2025 में सरकारी स्कूलों के लगभग 49 हजार और निजी स्कूलों के 44 हजार से अधिक विद्यार्थियों को प्रोत्साहन योजना के तहत लैपटॉप का लाभ मिला है। यह योजना 2009 में शुरू की गई थी, तब 85 प्रतिशत प्राप्तांक की सीमा तय की गई थी और मात्र 500 विद्यार्थियों को लैपटॉप राशि बांटी गई थी, लेकिन आज प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की संख्या 94 हजार 234 हो गई है। राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर हाल ही में 15 हजार 600 मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के लिए स्कूल में मिला पुरस्कार जीवन भर याद रहता है। पुरस्कार स्वरूप पुस्तकें भी दी जानी चाहिए, क्योंकि पुस्तकें मनुष्य की सबसे अच्छी साथी होती हैं।

मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में भी सहयोग कर रही सरकार –

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूल से आगे उच्च शिक्षा में भी सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान कर रही है। मेधावी छात्र-छात्राओं की मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की पूरी फीस सरकार की ओर से भरी जा रही है। अगर कोई विद्यार्थी नीट प्रवेश परीक्षा पास कर लेता है, तो उसकी चिकित्सा शिक्षा नि:शुल्क हो जाती है। पूरे कोर्स की करीब 80 लाख रुपये फीस राज्य सरकार भर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए अनेक निर्णय लिए हैं। नये मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, इस वित्त वर्ष के अंत तक प्रदेश में 36 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। अगले 2 साल में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 50 तक पहुंचाने का हमारी सरकार का लक्ष्य है। विद्यार्थी किसी भी कोर्स की पढ़ाई करना चाहें, सरकार सदैव उनके साथ खडी है। मुख्यमंत्री ने आहवान किया कि प्रदेश के बच्चे खूब पढ़ें लिखें, आगे बढ़ें परन्तु अपने गृह प्रदेश से प्रेम करें और अपने लोगों की सेवा करने का जज्बा जरूर रखें। मातृ भूमि को हमेशा याद रखना चाहिए।

सरकारी स्कूलों से निकल रहे गुदड़ी के लाल –

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सीमित संसाधन होते हुए भी कई गुदड़ी के लाल सामने आए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और वे स्वयं और मंत्रिमंडल के सभी साथियों ने सरकारी स्कूलों में ही प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है। सरकारी स्कूलों से ही देश को गुदड़ी के लाल मिले हैं। सरकारी स्कूल ही अब बेहद प्रभावकारी हो गए हैं।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने डीबीटी की शुरुआत की, जिससे पारदर्शिता आई

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश डिजिटलाइजेशन की राह में तेजी से आगे बढ़ा है। भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू हुई। स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से देश की चारों दिशाओं को जोड़ गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यकाल में डीबीटी का शुभारंभ हुआ, जिससे शासन की कार्यशैली में व्यापक स्तर पर पारदर्शिता आई है। जीरो बैलेंस पर गरीबों के जनधन खाते खोलना एक क्रांतिकारी कदम है। वर्ष 2013 से पहले इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कुछ दिनों में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। गुरु वह है जो हमें प्रकाश का मार्ग दिखाता है। राज्य सरकार ने कुलपति पद का नाम बदलकर कुलगुरु किया है।

देहदान और अंगदान करने वाले होंगे सम्मानित

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने अंगदान और देहदान को प्रोत्साहन देने के लिए हाल ही में एक निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि देहदान या अंगदान करने वालों के परिजन को राज्य सरकार द्वारा 26 जनवरी एवं 15 अगस्त के कार्यक्रमों में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मृत्यु के बाद किसी को अपने अंगों और देह का दान कर जीवन देना अमरता पाने जैसा है। इसलिए अब देहदान अथवा हृदय, लीवर व गुर्दा दान (डोनेट) करने वाले देहदानियों/अंगदानियों के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि स्कूल शिक्षा की बेहतरी के लिए हमारी सरकार ने अधोसंरचनात्मक विकास के साथ-साथ आधुनिक तकनीक के उपयोग को भी बढ़ावा दिया है। होशियार बच्चों को लैपटाप देकर प्रोत्साहित करने जैसे कदम हमारी सरकार द्वारा नये भविष्य की बुनियाद रखने की दिशा में किया गया एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि शैक्षणिक सत्र में जुलाई के पहले हफ्ते में ही लैपटाप खऱीदने की राशि दी जा रही है। इसी सत्र से हमने बच्चों को पुस्तकें भी सत्र के शुरू होते ही प्रदाय कर दी है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए लैपटॉप देने की राज्य सरकार की यह पहल मील का पत्थर साबित होगी। इससे न केवल विद्यार्थियों की तकनीकी दक्षता बढ़ेगी, बल्कि यह पहल डिजिटल शिक्षा की दिशा में मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने में भी सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अखिल भारतीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए हर संभाग में 100-100 सीटर छात्रावास की स्थापना के लिए 25-25 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। सांसद भोपाल श्री आलोक शर्मा, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, श्री विष्णु खत्री, श्री भगवानदास सबनानी, विधायक जबलपुर श्री अभिलाष पांडे, महापौर भोपाल श्रीमती मालती राय, आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती शिल्पा गुप्ता सहित रवींद्र यति, जनप्रतिनिधि सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी, शिक्षक, लैपटॉप के लिए प्रोत्साहन राशि पाने वाले विद्यार्थी और उनके परिजन भी उपस्थित थे।

इन 15 मेधावी विद्यार्थियों को मिला लैपटॉप –

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेधावी विद्यार्थी मैहर जिले के श्री प्रियल द्विवेदी (492 अंक), सतना जिले के श्री हर्ष पाण्डे (490 अंक), रीवा जिले के श्री अंकुर यादव (489 अंक), सीधी जिले के श्री अभय सिंह (489 अंक), रीवा जिले के श्री आर्यन पाण्डे जिला रीवा (488 अंक), शहडोल जिले की कु. हिना देवी (488 अंक), भोपाल जिले की कु. निशु पंडित (487 अंक), भोपाल जिले के श्री प्रांजल कुशवाह (487 अंक), छिंदवाड़ा जिले के श्री हरिओम साहू (486 अंक), डिण्डोरी जिले के श्री रघुवीर गौतम (484 अंक), दमोह जिले की कु. गार्गी अग्रवाल (484 अंक), सीधी जिले के श्री दिव्यांशु तिवारी (484 अंक) सतना जिले की कु. दीपिका सिंह (483 अंक), सीहोर जिले के श्री पार्थ राठौर (483 अंक) एवं भिण्ड जिले की कु. योग्यता टंक (478 अंक) को मंच से लैपटॉप प्रदान किए। इन विद्यार्थियों ने कुल 500 अंकों में से ये अंक पाए हैं। स्वागत उद्बोधन में सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. संजय गोयल ने बताया कि लैपटॉप के तहत गत वर्ष की संख्या से इस वर्ष करीब 4500 से अधिक विद्यार्थी बढ़ गए हैं। यह तथ्य साबित करता है कि हमारे शासकीय स्कूलों में कितनी अच्छी और बेहतर तरीके से पढ़ाई कराई जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस राज्यस्तरीय समारोह का सभी जिलों में सजीव प्रसारण किया गया। जिलास्तरीय कार्यक्रमों में मंत्रिगण, सांसद, विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्षों ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए राशि पाने की खुशी में सहभागिता की।

लैपटॉप मिलने पर मेधावी विद्यार्थियों ने माना मुख्यमंत्री का आभार –

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदाय योजना में लैपटॉप मिलने पर विद्यार्थी अत्यंत प्रसन्न हैं और इसके लिए म.प्र.शासन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। सुभाष एक्सीलेंस स्कूल की विद्यार्थी नीशू पंडित बताती हैं “मैंने कक्षा 12 वीं में 97 प्रतिशत के साथ स्टेट मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया है। मेरा लक्ष्य सीए बनना है, जिसके लिए टैक्नोलॉजी का साथ चाहिए। आज मुख्यमंत्री जी के द्वारा मुझे 25 हजार रूपए की राशि प्राप्त हुई है, जिसका उपयोग मैं लैपटॉप क्रय में करूंगी। मेरी पढ़ाई में इसका बहुत बड़ा योगदान रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का बहुत – बहुत धन्यवाद। ” इसी विद्यालय के प्रदेश की प्रावीण्य सूची में वाणिज्य संकाय अंतर्गत चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र श्री प्रांजल कुशवाह ने भी मुख्यमंत्री से लैपटॉप प्राप्त कर उनका ह्रदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा ” मैं सीए की तैयारी कर रहा हूँ। इसके लिए ऑनलाइन क्लासेस एवं नोट्स बनाने में यह लैपटॉप मुझे काफी मददगार साबित होगा। ” भोपाल जिले के पीएमश्री शासकीय नवीन कन्या हायर सेकेण्ड्री विद्यालय की 11 छात्राओं को भी लैपटॉप की राशि मिली है। राशि मिलने पर सुश्री सिमरन पैठारी, उर्मिला सैनी, कंचन मौरे, शिवानी, जैनस्वी शर्मा, पायल साल्वे, सिया यादव, हेमलता मीणा, आशा बडोले, प्रियंक गौर एवं विक्की भरिल्ला ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ह्रदय से धन्यवाद व्यक्त किया है।

जबलपुर जिले में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्‍साहन योजना अंतर्गत विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरण का कार्यक्रम पंडित लज्‍जा शंकर झा शासकीय मॉडल हाई स्‍कूल में आयोजित किया गया। जहां भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्‍ट किया गया, जिसे सभी ने देखा व सुना। इस अवसर पर सांसद श्री आशीष दुबे ने मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि यह वास्‍तव में गौरव की बात है कि 75 प्रतिशत से ज्‍यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्‍साहन के रूप में लेपटॉप वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्‍होंने कहा कि वे स्‍वयं मॉडल स्‍कूल के छात्र रहे हैं और इस विद्यालय का एक गौरवशाली इतिहास है जहां पहले आसानी से प्रवेश भी नहीं मिलता था। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री अशोक रोहाणी, भाजपा नगर अध्‍यक्ष श्री रत्‍नेश सोनकर, ग्रामीण अध्‍यक्ष श्री राजकुमार पटेल, श्री सोनू बचवानी, कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक गहलोत व संयुक्‍त संचालक श्री अरूण इंगले सहित अन्‍य अधिकारी मौजूद थे। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने इस अवसर पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 25-25 हजार के प्रतीकात्‍मक चेक भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत देवी सरस्‍वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्‍जवलन कर किया गया।

सुंदरलाल बर्मनhttps://majholidarpan.com/
Sundar Lal barman (41 years) is the editor of MajholiDarpan.com. He has approximately 10 years of experience in the publishing and newspaper business and has been a part of the organization for the same number of years. He is responsible for our long-term vision and monitoring our Company’s performance and devising the overall business plans. Under his Dynamic leadership with a clear future vision, the company has progressed to become one of Hindi e-newspaper , with Jabalpur district.

Latest News

Stay Connected

0FansLike
24FollowersFollow
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Most View