ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता फेस – थ्री के तहत जबलपुर को एक और उपलब्धि हासिल हुई है ।भारतीय खाद्य संरक्षा मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई ) नई दिल्ली द्वारा मनमोहन नगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ को भोग सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है ।
जबलपुर
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव के अनुसार विभिन्न चरणों में डाक्यूमेंटेशन एवं ऑडिट संबंधी समस्त प्रक्रियाओं को पूर्ण करा कर थर्ड पार्टी ऑडिट के बाद एफएसएसएआई द्वारा गायत्री शक्तिपीठ मनमोहन नगर को भोग का यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
मनमोहन नगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ देश का पहला गायत्री शक्तिपीठ संस्थान है जिसे एफएसएसएआई द्वारा भोग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है । गायत्री शक्तिपीठ स्थापना के 42 में स्थापना वर्ष में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा संस्था को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । सर्टिफिकेट खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव एवं श्रीमती सारिका दीक्षित ने प्रदान किया । इस अवसर पर संस्था के प्रमोद राय, अरविंद श्रीवास्तव, नरेश तिवारी, प्रकाश मूर्जानी एवं प्रेमशंकर तिवारी तथा ऑडिट एजेंसी से श्री अमित झा उपस्थित थे । ज्ञात हो कि इस पूर्व में मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर उज्जैन, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग खंडवा आदि धार्मिक संस्थानों को यह प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है ।