थाना मझौली के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मनसकारा के रवि सिंह ठाकुर के खेत की तकवारी कर रहे प्रकाश कोल उर्फ गुड्डू की कंरेट लगने से मौत हो गई।
https://youtu.be/maTkZkncsDc
रवि सिंह ठाकुर के खेत के ऊपर जंगल लगा हुआ है।जहां पर जंगली शुअर के शिकार के लिए करंट लगाया गया था । बताया जाता है कि प्रकाश कोल उर्फ गुड्डू कोल 35 वर्ष उसकी चपेट में आ गया जो करेंट लगने से पूरी तरह झुलस गया।जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान सुभाष चंद्र बोस मेडिकल हॉस्पिटल जबलपुर रेफर कर दिया गया ।वहां उसकी मौत हो गई । गांव वालों का कहना है कि जुझारी उमरिया के सूरज कोल,बबलू कोल, एवं गोटी कोल, तथा उनके साथियों द्वारा जंगली शुअर के शिकार करने के लिए बिना बिजली विभाग की अनुमति के ट्रांसफर्मर से जी आई तार लगाकर जंगल में करंट फैलाया जाता है।जिसकी चपेट में प्रकाश कोल आ गया कंरेट लगने से प्रकाश कोल उर्फ गुड्डू पूरी तरह झुलस गया जिस्से पूरा शरीर जल गया। इस पूरी घटना को रजनी मृतक की लड़की एवं उसकी बीबी मैना कोल तथा गांव के रवि सिंह ठाकुर,ब्रवेश ठाकुर, और ग्राम जुझारी उमरिया के बाबू सिंह ठाकुर देखी सुनी है। पुलिस द्वारा मामला 304 ताहि 138 की धारा कायम कर आरोपियों की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी गई है।