डाटाबेस में मोबाइल नंबर दर्ज करने चलेगा अभियान
जबलपुर, 20 अक्टूबर, 2022
राशन की कालाबाजारी रोकने के लिये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों के ई-केवायसी एवं डाटाबेस में अभियान चलाकर मोबाईल नम्बर दर्ज किया जायेगा। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर जिले में इसके लिए 30 नवम्बर तक अभियान चलाया जायेगा। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि ई-केवायसी और मोबाईल नम्बर दर्ज होने से वास्तविक पात्र हितग्राहियों की पहचान हो सकेगी। हकदारी के अनुसार सामग्री दी जा सकेगी। साथ ही किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त करने में सुविधा होगी और अपात्र एवं अस्तित्वहीन हितग्राहियों का विलोपन एवं नवीन हितग्राहियों को जोड़ा जा सकेगा।
सत्यापन की प्रक्रिया
वृद्ध, शारीरिक रूप से अक्षम, दिव्यांग, महिलाओं एवं बच्चों का ई-केवायसी उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा घर पर जाकर किया जायेगा। इसके अलावा पात्र हितग्राहियों के ई-केवायसी करने की सुविधा उचित मूल्य दुकानों पर लगाई गई पीओएस मशीन से नि:शुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। उचित मूल्य दुकान पर हितग्राही अपना आधार कार्ड ले जाकर कार्य दिवस में ई-केवायसी करवा सकते हैं। डाटाबेस में हितग्राही का त्रुटिपूर्ण आधार नंबर दर्ज होने पर सही आधार नंबर दर्ज किया जाकर ई-केवायसी करायी जायेगी।
मोबाइल नम्बर दर्ज करायें
पात्र हितग्राहियों को उचित मूल्य दुकान से वितरित राशन सामग्री की जानकारी एस एम एस के माध्यम से देने हेतु परिवार के न्यूनतम एक सदस्य का मोबाइल नंबर डाटाबेस दर्ज कराया जाना है। मोबाईल नंबर भी पी.ओ.एस मशीन से ही दर्ज कराया जा सकेगा।
समय-सीमा
नोडल अधिकारी एवं विक्रेता का प्रशिक्षण 21 एवं 22 अक्टूबर को संबंधित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा दिया जायेगा। ई-केवायसी एवं मोबाइल नम्बर दर्ज करने का कार्य दुकान के विक्रेता द्वारा 28 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक तथा ई-केवायसी का अनुमोदन और मौके पर सत्यापन का कार्य 30 अक्टूबर से 30 नवम्बर के बीच किया जाना है।
लक्ष्य पूर्ति
ई-केवायसी एवं मोबाईल नम्बर दर्ज करने हेतु प्रत्येक उचित मूल्य दुकानदार को प्रतिदिन न्यूनतम 40 हितग्राहियों का ई-केवायसी एवं 20 परिवारों का मोबाइल नम्बर दर्ज करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मॉनिटरिंग
इस कार्य की मॉनिटरिंग हेतु राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष नम्बर 0755-2551471 है।
समस्याओं का निराकरण
ई-केवायसी एवं मोबाइल नम्बर दर्ज करने करने में आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण हेतु जिला स्तर पर पी.ओ. एस सेवा प्रदाता द्वारा तकनीकी अमला पल्लवी जैन 6263854572 एवं अक्षय खरे 8962845804 तथा राज्य स्तर वंशीलाल पाटीदार 9826418228 एवं दिव्या राणा 9074350448 और देवल खरे 9039004006 से संपर्क किया जा सकता है।