छतरपुर जिले के हरपालपुर में रैक पॉइंट पर खुले में पीडीएस का चावल पड़ा रहने से बरसात होने पर वह पूरी तरह से भींग गया जिसके चलते गरीबों के निवाले पर कुठाराघात हुआ है।
छतरपुर _जीतेंद्र रिछारिया
पानी के कारण चावल की बोरियों में फफूंद लगने के कारण सड़ांध आ रही है,यही खराब चावल अब गरीबों को पीडीएस के तहत राशन की दुकानों से वितरित किया जाएगा जिससे बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। हरपालपुर के पत्रकार सुनील रिछारिया ने बताया कि 2600 टन चावल मंडला की राइस मिल से शनिवार सुबह हरपालपुर स्टेशन पर उतरा था,चावल की यह रैक खुले आसमान में पड़ी रही और बारिश होते ही चावल पूरी तरह से भींग गया।अब भींगी हुई चावल की बोरियों को आनन फानन में ट्रकों में लोड कर गोदामो में भेजा जा रहा है। पत्रकार रिछारिया ने बताया कि इस संबंध में जब नागरिक आपूर्ति निगम की जिला प्रबंधक रिंकी साहू को बताया तो उनका कहना है कि मेरे संज्ञान में चावल भींगने का मामला नही आया लेकिन फिर भी हम दिखवाते है। अब देखना है कि लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही कब होती है।