जबलपुर पोला तिराहा बचैया तिराहे से सिहोरा रोड तक बनी जाम की स्थिति
मझौली
नगर परिषद मझौली मैं 30 फिट की सड़क पर 20 फिट अवेध कब्जों के चलते शारदेय नवरात्र में हर घंटे जाम की स्थिति बनी हुई है।
मझौली के जबलपुर रोड़ से पोला तिराहा बचैया तिराहे तक लगता है घंटों जाम।
जबलपुर जिले का सबसे मशहूर सुहजनी दशहरा मे आस पास क्षेत्र से आने वालों की शारदेय नवरात्र के सातवें दिन से ही लाइन लगी रहती है जिसके चलते नगर मझौली ट्रेफ़िक बढ़ रहा है।
जबलपुर रोड स्थित सुहजनी तिराहे तक कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रही शासन प्रशासन एवं नगर परिषद कार्यालय में कार्यरत अधिकारी कर्मचारीयों द्वारा यहा हर घंटे जाम की स्थिति का कारण यह भी है कि बड़े वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाता जिसके चलते हर घंटे जाम लग रहा है।
जबलपुर रोड के समीप बनी दुकानों पर दुकानदारों द्वारा 20 फिट तक अतिक्रमण कर लिया गया है।
इसके कारण दुकानों से अतिरिक्त 10 फीट के आगे तक वह अपनी दुकान सजाए बैठे रहते हैं,
जिसके चलते दुकानों पर आने वाले ग्राहकों के वाहन सड़क में पार्क हो जाते हैं।
जिससे यहां बनाई गई 30 फीट की सड़क महज 10 फीट की बच जाती है।
जिसके चलते इन दुकानदारों के कारण सिहोरा रोड से कटंगी रोड बचैया रोड़ तक रोजाना ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। जिसमें अगर कोई तीन पहिया वाहन भी निकल जाता है तो सभी वाहन फंसे रह जाते हैं।
शाम होते ही इन सड़कों पर निकलना पूरी तरह से दूभर हो जाता है और सड़कों पर पैदल चलने लायक भी जगह नहीं बचती है। किसी भी विभाग द्वारा नहीं की जाती कार्यवाही-
मझौली जबलपुर रोड़ के समीप बनी दुकानों में संचालकों द्वारा दुकान का सामना बाहर निकाल कर सजा दी जाती हैं।
जिसके कारण यहां आवागमन के लिए सिर्फ 10 फीट की सड़क ही बच पाती है। जिससे राहगीरों को यहां निकालने में काफी समस्याएं होती है, लेकिन उसके बावजूद भी नगर परिषद का अतिक्रमण विभाग और पुलिस द्वारा इन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।