किसानों को नियमित रूप से बिजली विभाग द्वारा जारी संड्यूल के अनुसार बिजली 10 घंटे कृषि एवं 24 घंटे घरेलू बिजली न मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने इंद्राना फिडर का घेराव किया ।
- जेएई को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया एवं क्षेत्रीय विधायक अजय विश्नोई जी को रास्ते में रोककर अपनी समस्याओं से अवगत कराया
ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि 2/3 घंटे ही बिजली विभाग द्वारा बिजली दी जा रही है ।
किसानों ने बताया की बिजली शेड्यूल के हिसाब से 10 घंटे कृषि बिजली न मिलने एवं घरेलू बिजली 24घंटे न मिलने से परेशान ग्रामीणों के द्वारा मांग की गई है नियमित बिजली प्रदान की जाए जो बिजली विभाग के सिड्यूल के अनुसार है गुर्दा पिपरिया
उमरिया वनखेडी कोनी कला बुडरई के किसानों ने मिलकर किया बिजली केंद्र इंद्रांना फिडर का घेराव
गुर्दा पिपरिया के सत्येंद्र सिंह ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ठाकुर पवन सिंह ठाकुर शैलेंद्र सिंह ठाकुर उदय राज सिंह बबलू पटेल वीरेंद्र पटेल जितेंद्र पटेल महेश पटेल वीरेंद्र ठाकुर संजीव ठाकुर जितेंद्र ठाकुर ठाकुर ठाकुर ठाकुर मान सिंह ठाकुर प्रवेश सिंह राजपूत जितेंद्र सिंह राजपूत रंजीत सिंह चौहान अंकित ठाकुर राजेश सिंह ठाकुर रामदेव कुशवाहा रंजीत जोहार कोनी करण सिंह राजपूत कुलदीप सिंह राजपूत हरि सिंह राजपूत उमरिया यह सभी मौजूद रहे