फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नदीमा शीरी द्वारा 6 पटवारियों की असंचयी प्रभाव से एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किये गये हैं।
जबलपुर
इन पटवारियों में आशुतोष लोधी, सुधीर कुमार पटेल, नितेश यादव, ओमप्रकाश तिवारी, परसराम परते एवं श्रीमती प्रतिभा मेसराम शामिल है। ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना द्वारा गत दिनों आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की समीक्षा की गई थी। समीक्षा के दौरान इन पटवारियों के क्षेत्र में लक्ष्य के विरूद्ध अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर कलेक्टर श्री सक्सेना ने कार्यवाही करने के निर्देश प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख को दिये थे।