जनप्रतिनिधियों ने विकास एवं निर्माण कार्य में गति लाने दिये महत्वपूर्ण सुझाव
जबलपुर
जबलपुर संभाग के सभी जिलों की शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में विकास एवं निर्माण कार्यों को गति देने पर चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण सुझाव मिले। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके राज्य सभा सदस्य श्रीमति सुमित्रा बाल्मीक, जबलपुर संभाग के प्रभारी सचिव एवं अपर मुख्य सचिव श्री संजय दुबे मौजूद रहे।
इस बैठक में जबलपुर संभाग के सभी जिलों के विधायकगण, संभागायुक्त श्री अभय वर्मा, सभी जिलों के कलेक्टर्स एवं जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उद्योग एवं व्यापार, वन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लोक निर्माण विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उर्जा, कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, स्कूल शिक्षा आदि विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में पिछली बैठक के अनुपालन रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य रूप से जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत, प्रगतिगत नल-जल प्रदाय योजनाओं को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। ताकि ग्रामीणों को समय पर नल से शुद्ध जल की आपूर्ति हो सके। पाईप लाईन बिछाने के बाद सड़क रेस्टोरेशन कार्य को भी सतत् रूप से जारी रखने के निर्देश दिये गये। ताकि ग्रामीणों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस मुद्दे पर विधायकों से कई महत्वपूर्ण एवं सारगर्भित सुझाव मिले जिन पर त्वरित अमल करने के निर्देश अपर मुख्य सचिव श्री दुबे ने अधिकारियों को दिये।
नहरों के व्यवस्थित रख-रखाव एवं मरम्मत कार्य पूर्ण कराने के संबंध में भी विधायकों से सुझाव मिले ताकि पानी का शतप्रतिशत सिंचाई कार्य में उपयोग हो सके एवं आखरी छोर तक के खेतों में पानी पहुंच सके।
बैठक में जिलों में औद्योगिक विकास के मुद्दों पर चर्चा की गई तथा निवेश के प्राप्त प्रस्तावों को शीघ्र अमल में लाने के संबंध में आवश्यक सुझाव दिये। ताकि क्षेत्र के लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सके। इस दौरान सभी विधायकों ने कहा कि लो वोल्टेज और झूलते तारों की समस्या को दूर करें, समय पर ट्रांसफार्मर बदल जायें। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर सात दिन के अंदर बदल जायें। यदि खराब व बिगड़े ट्रांसफार्मर किसानों द्वारा सुधार केन्द्रों तक लाते हैं तो किसानों को इसका किराया दिया जाये। स्मार्ट मीटर के संबंध में जो भ्रांतिया है उसे दूर किया जाये, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार किया जाये। बैठक के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा एमपीआरडीसी के द्वारा बनाये जा रहे सड़कों के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उनके सुधार पर बल देते हुए कहा कि भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए फोर लेन सड़कें ही बनाई जाये। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने विकास को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर उस दिशा में शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही करने के सुझाव दिये।
पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि मंडला में मां नर्मदा के तट में धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से महालोक निर्माण कराने की जरूरत है, लोगों की आस्था भी मां नर्मदा में है इससे यहां धार्मिक पर्यटन की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने कहा कि वहां एक भव्य ऑडिटोरियम भी बनाया जाये ताकि वृहद स्तर के सांस्कृतिक व सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किया जा सके।
महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि अवैध कॉलोनियों में लगे टीसी कनेक्शन को स्थाई कर वहां की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाये।
विधायक श्री अजय विश्नोई ने औद्योगिक विकास और निवेश को प्रोत्साहन देने, एक सप्ताह के भीतर खराब व बिगड़े ट्रांसफार्मर सुधारने के साथ नल जल योजना के रेट्रोफिटिंग व सड़क सुधार पर जोर दिया। विधायक श्री अशोक रोहाणी ने मोहनिया गांव में औद्योगिक पार्क विकसित करने, खराब विद्युत खंबो को बदलने व स्मार्ट मीटर की भ्रांतियों को दूर करने को कहा। विधायक श्री सुशील तिवारी इंदु ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी जैसे नागरिक सुविधाओं पर ध्यान दिया जाये और जल जीवन मिशन अंतर्गत छोड़े गये मजरे-टोले को भी जोड़ा जाये। विधायक श्री अभिलाष पांडे ने कहा कि शहरी क्षेत्र में झूलते बिजली के तार और गलियों तथा सड़कों के किनारे लगे विद्युत खंबो को हटाकर अंडरग्राउंड केबल डाली जाये। विधायक श्री नीरज सिंह ठाकुर ने कहा कि कम वोल्टेज की समस्याओं को दूर किया जाये और जल जीवन मिशन अंतर्गत पाईप लाईन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़कों को प्राथमिकता से सुधारा जाये। विधायक श्री संतोष वरकड़े ने कहा कि विद्युत करंट से मृत व्यक्तियों और मवेशियों के संबंध में मुआवजा राशि का समय पर भुगतान किया जाये।
कटनी विधायक श्री संदीप जयसवाल ने कहा कि खराब व बिगड़े ट्रांसफार्मरों को किसान सुधार कराने के लिए अपने ट्रेक्टरों में लाते हैं, अत: इसकी व्यवस्था विद्युत विभाग करें। साथ ही उन्होंने सड़कों के निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करने के संबंध में अपनी राय दी। सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने नहरों के सुधार कार्य व क्षेत्र में रोजगार की व्यवस्था करने को कहा। केवलारी विधायक श्री रजनीश ठाकुर ने भी नहरों के सुधार कार्य व क्षेत्र में मल्टी लॉजिस्टिक पार्क बनाने को कहा। शहपुरा विधायक श्री ओम प्रकाश धुर्वे ने क्षेत्र में औद्योगिक विकास और सड़कों के सुधार के साथ-साथ जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण करने को कहा। डिंडोरी विधायक श्री ओमकार मरकाम ने पेयजल, बिजली, सड़क, रोजगार सृजन से संबंधित विषयों पर अपनी बात रखी। इसी प्रकार अन्य विधायकों ने भी विकास व नागरिक सुविधाओं को लेकर बैठक में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।