संभागायुक्त श्री अभय वर्मा ने आज संभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की।
जबलपुर
इस दौरान लोक निर्माण विभाग, ईआईयू, सेतु निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क प्राधीकरण, नगरीय प्रशासन एवं विकास, ग्राम निवेश तथा नगर निवेश, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, जनजातीय कार्य विभाग आदि विभागों की समीक्षा कर विभागीय कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये।
उन्होनें कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसके साथ ही सभी विभागों के कार्यों में गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जाये। जितने भी अप्रारंभ कार्य है उन्हें शीघ्र प्रारंभ करें। भूमि संबंधी विषय जिसमें जहां भूमि की उपलब्धता नहीं हो पा रही है, इस विषय को कलेक्टर वीडियो कांन्फ्रेस में रखने के निर्देश दिये। कमिश्नर श्री वर्मा ने प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान जिसे पीएम जनमन कार्यक्रम कहते है पर विशेष फोकस कर कहा कि इस दिशा में सक्रियता से कार्य करें और 14 जनवरी तक योजना का लाभ वंछितों को प्रदान किया जाये। उन्होनें कहा कि यह एक महत्वकांशी कार्यक्रम है। अत: इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी। संबंधित अधिकारी इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य करें।