कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने आज संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय म.प्र. भोपाल के तत्वाधान में छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन कला वीथिका रानी दुर्गावती संग्रहालय जबलपुर में किया।
जबलपुर
उपसंचालक पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय श्री केएल डाभी ने बताया कि यह छायाचित्र विश्व धरोहर सप्ताह के अन्तर्गत गोंड स्थापत्य कला पर आधारित है। लोकार्पण अवसर पर 150 स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। यह प्रदर्शनी 19 से 24 नवम्बर 2024 तक प्रातः 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक निःशुल्क रहेगी। कार्यक्रम में श्री केएल डाभी सहित पी.के.राव, राजकुमार रौसल्या, हेमन्त गनवानी, संजय श्रीवास्तव, आर.एन. मसराम, जितेश पाटिल, धीरज उपलेंचवार, अभिषेक शर्मा, आदि उपस्थित थे।