संभागायुक्त श्री अभय वर्मा ने मॉडल स्कूल में संचालित निःशुल्क कोचिंग क्लासेस के छात्र-छात्राओं के साथ अपना 60 वाँ जन्मदिवस मनाया। जिसमें संस्था से संबंधित सभी व्यक्ति मौजूद थे।
जबलपुर
संभागायुक्त श्री वर्मा ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी कक्षाओं में निरंतरता ही आपकी सफलता के लिए रामबाण साबित होगी। उन्होंने बताया कि जबलपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए ज्ञानाश्रय एक बेहतर प्लेटफार्म है, जिसमें सफलतम अधिकारियों द्वारा नियमित मार्गदर्शन दिया जाता है। इस दौरान संयुक्त संचालक, जबलपुर संभाग श्री प्राचीश जैन ने कहा कि अपने सपनों को हमेशा जिंदा रखना होगा, क्योंकि सिर्फ सोचने से मंजिल हासिल नहीं होती है, इसके लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी व मॉडल स्कूल प्राचार्य ने भी युवाओं को मार्गदर्शन कर प्रोत्साहित किया।