कमिश्नर श्री धनंजय सिंह द्वारा डेंगू, मलेरिया एवं चिकुनगुनिया रोग नियंत्रण एवं बचाव के लिए शासन ने की जारी एडवाइजरी
जबलपुर
अनुक्रम में स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें डेंगू, मलेरिया एवं चिकुनगुनिया नियंत्रण के लिए सक्रिय रूप से कार्यवाही की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए कहा गया कि जिला स्तर पर डेंगू, मलेरिया एवं चिकुनगुनिया नियंत्रण के लिए की जाने वाली गतिविधियों की कार्ययोजना तैयार की जाए और कार्ययोजना अनुसार गतिविधियों का क्रियान्वयन एवं सूक्ष्म स्तर पर प्रभावी निगरानी करना सुनिश्चित किया जाए।
समस्त शासकीय एवं प्राइवेट हास्पिटल लैब से डेंगू, मलेरिया एवं चिकुनगुनिया पाजिटिव प्रकरणों की रिर्पोट प्रतिदिन प्राप्त कर मरीज से संबंधित प्रभावित क्षेत्र में तत्काल रूप से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाये।
विशेष रूप से मच्छरजन्य स्त्रोतों में कमी लाए जाने के लिए प्रभावी रूप से प्रयास किये जाए। साथ ही अंतरविभागीय समन्वय से डेंगू, मलेरिया एवं चिकुनगुनिया बीमारी की रोकथाम व बचाव हेतु जनसमुदाय में मुख्य रूप से मच्छर जन्य परिस्थितियों के निर्माण को कम करने तथा पर्सनल प्रोटेक्शन के सम्बंध में जन जागृति लाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार की कार्रवाई की जाये।
संभागायुक्त श्री धनंजय सिंह द्वारा शासन निर्देशों के अनुपालन हेतु संयुक्त संचालक स्वास्थ्य को निर्देशित किया गया। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य द्वारा संभाग के सभी मलेरिया अधिकारियों को निर्देशित किया कि मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण व बचाव के अधिक से अधिक सेम्पलिंग करावें तथा नियमित भ्रमण करें एवं सघन मॉनिटरिंग करते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करावें। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा कलेक्टर को की गई कार्यवाही की नियमित रूप से रिपोर्ट देंगे।
संयुक्त संचालक स्वास्थ्य द्वारा बताया गया कि आयुक्त के दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में जिलों के मलेरिया अधिकारियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर सैंपलिंग की कार्रवाई की जा रही है।
संयुक्त संचालक स्वास्थ्य ने बताया कि आमजन मच्छरजनित बीमारियों के रोकथाम व बचाव के लिए मलेरिया अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं। इस हेतु जबलपुर में डॉ. ब्रजेश पटेल 9111085735, मंडला में श्री रमाशंकर साहू 8085428818, डिंडोरी में श्रीमती जयश्री मरावी 9993896096, छिंदवाड़ा में श्री देवेन्द्र भालेकर 9755290091, बालाघाट में श्रीमती मनीषा जुनेजा 9407308727, नरसिंहपुर में श्री राजकिशोर पटेल 9425857138, कटनी में श्रीमती शालिनी नामदेव 8319304805 एवं सिवनी में श्री रामजी भलावी 9424758165 से संपर्क कर सकते हैं।