संभागायुक्त श्री अभय वर्मा ने डिंडौरी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की।
जबलपुर
कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने आयुक्त श्री अभय वर्मा का स्वागत मोवे से बनी बीरन माला पहनाकर किया। उक्त बैठक में एडीएम श्री सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम शहपुरा श्री अनुराग सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागायुक्त श्री वर्मा ने वन विभाग की समीक्षा करते हुए तेंदूपत्ता संग्रहण और बिक्री के संबंध में जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि जिले में कुल 17 वनोपज समितियां कार्यरत हैं। 10 मई से तेंदूपत्ता संग्रहण शुरू हुआ है जो लगभग 1 महीने तक चलता है।
आयुक्त श्री वर्मा ने नरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए पंजीकृत कर्मी और रोजगार के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रचलित कार्यों की जानकारी ली जिसमें आवासीय कार्य में निर्माणाधीन कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए तथा सीसी जारी करने के लिए निर्देशित किया। नरेगा के तहत बनाए जा रहे अमृत सरोवरों की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि 102 अमृत सरोवरों में 101 अमृत सरोवर पूर्ण हो चुके हैं। नरेगा के तहत जिले में सात नर्सरी का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही अमरपुर की रामगढ़ पंचायत में सामुदायिक पोषण वाटिका का निर्माण किया गया है। जिसमें उद्यानिकी पौधों का रोपण किया गया है।
आयुक्त श्री वर्मा ने जनमन आवासों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों को त्वरित रूप से पूर्ण करने के निर्देशित किया। उन्होंने खाद्य विभाग से गेंहू, चना, मसूर उपार्जन की जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि जिले में 12 उपार्जन केन्द्र स्थापित किए गए है। जिसमें 1575 किसानों के द्वारा उपार्जन किया जा चुका है। 20 मई तक उपार्जन किया जाएगा।
आयुक्त श्री वर्मा ने राजस्व विभाग के नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरस्ती और नक्शा तरमीम की समीक्षा की और नक्शा तरमीम के क्षेत्र में कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
आयुक्त श्री वर्मा ने ऊर्जा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए भानपुर नवीन उपकेन्द्र अमरपुर, डिंडौरी में कैपेसिटर बैंक का कार्य सहित अन्य प्रचलित कार्यों की जानकारी ली। विद्युत विभाग द्वारा पीवीटीजी के 72 घरों में पहली बार बिजली पहुंचाई गई है।
उन्होंने पेयजल कार्यों की समीक्षा करते हुए पेयजल व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। पीएचई विभाग द्वारा बताया गया कि पेयजल व्यवस्था के लिए निरंतर टंकी निर्माण, पाइप लाइन, सम्पवेल टैंक व अन्य कार्य किए जा रहे हैं और आवश्यकतानुसार पेयजल के लिए कार्यों को किया जा रहा है।
आयुक्त श्री वर्मा ने इसी प्रकार सड़क निर्माण, जनजाति कार्य विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ त्वरित रूप पूरा करें।