संभागायुक्त श्री धनंजय सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संभाग के सभी जिलों के सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा की।
जबलपुर
इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ यांत्रिकी, पशुपालन एवं डेयरी, शहरी विकास, लोक स्वास्थ व परिवार कल्याण, जनजातीय कार्य विभाग, सहकारिता और श्रम, विभागों की रेंडम आधार पर चयनित शिकायतों की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा वर्चुअली रूप से उपस्थित रहकर प्रकरणों के निराकरण की प्रगति के बारे में जानकारी दी। संभागायुक्त श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाईन में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सतत मॉनिटरिंग कर प्रगति लायें और प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। साथ ही उन्होंने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रभावी कार्ययोजना के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया।