संभागायुक्त श्री धनंजय सिंह ने आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की। जिसमें सीएम हेल्पलाइन, निर्माण कार्य, मातृवंदना योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की गई।
जबलपुर
बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेश दीक्षित सहित सभी संभागीय अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान संभागायुक्त श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन में न्यून प्रदर्शन वाले अधिकारियों से कहा कि इसमें सतत मानीटरिंग कर प्रगति लायें और प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। साथ ही निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपूर्ण निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करावें। उन्होंने कहा कि यदि निर्माण कार्य पूर्ण करने संबंधी कोई समस्या आती है तो जिला स्तर पर कलेक्टर द्वारा आयोजित समीक्षा बैठकों में इसका त्वरित निराकरण करायें। बैठक में अनुकंपा नियुक्ति, लंबित पेंशन प्रकरण के निराकरण, छात्रावासों में प्रवेश एवं संचालन की समीक्षा की गई। संभागीय उपायुक्त को निर्देशित किया कि वे सभी सहायक आयुक्त एवं विभागीय अमले के माध्यम से इस माह समस्त छात्रावासों का निरीक्षण सुनिश्चित कराएं।
मातृ वंदना योजना के संबंध में जिला स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा सुनिश्चित हो। इस दौरान संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास ने बताया कि मातृ वंदना योजना में कम प्रगति पर संबंधित सीडीपीओ को नोटिस भी जारी कर इस दिशा में प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं। संभागायुक्त श्री सिंह ने सभी अधिकारियों से विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रभावी कार्ययोजना के साथ कार्य हेतु निर्देशित किया गया।