कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, संबंधित क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और प्रभारी अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय के साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
जबलपुर
निरीक्षण के दौरान उन्होनें इपी रेश्यो, जेनडर रेश्यो, नाम जोड़ने व नाम काटने के संबंध में जानकारी ली और कहा कि 22 जनवरी तक यह प्रक्रिया करें। उन्होनें कहा कि नव विवाहिताओं के नाम जोड़े और जिन अधिकारी-कर्मचारियों के ट्रांसफर हो गये हैं, उनके नाम मतदाता सूची से हटायें और जो नए अधिकारी-कर्मचारी आये हैं उनके नाम जोड़े। नाम डिलीशन के दौरान यह विशेष रूप से ध्यान में रखना है कि कहीं सही व्यक्ति का नाम तो डिलीट नहीं हो गया है। सभी बीएलओ से कहा कि सभी 18 वर्ष के युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वायें और सभी मतदाताओं के फोन भी रखें। रोल प्रेक्षक के रूप में आज कमिश्नर श्री वर्मा ने सेंट अलॉयसिस सीनियर सेकेंड्री स्कूल, एमजीओएस चर्च हायर सेकेंड्री स्कूल और नवीन विद्या भवन नेपियर टाउन पहुंचकर मतदाता सूची के शुद्धिकरण के संबंध में जानकारी ली और संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से कहा कि हर मतदान केन्द्र में बीएलए की नियुक्ति करायें।