संभागायुक्त श्री वर्मा ने जिला अस्पताल एवं एल्गिन हॉस्पिटल का किया आकस्मिक निरीक्षण
जबलपुर, 05 अप्रैल, 2023
संभागायुक्त ने निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में ओपीडी से चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने जिला अस्पताल में पदस्थ चिकित्सकों एवं स्टॉफ की उपस्थिति दर्ज करने एप बेस्ड सिस्टम प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने जिला अस्पताल एवं एल्गिन अस्पताल के वार्डों का भ्रमण भी किया तथा भर्ती मरीजों से चर्चा की। दोनों अस्पतालों में मानक के अनुरूप सफाई नहीं दिखाई देने पर सबंधित सफाई ठेकेदारों से दस-दस हजार रुपये का अर्थदण्ड वसूलने के निर्देश भी दिये। संभागायुक्त श्री वर्मा ने दवाईयों की उपलब्धता व स्टॉक रूम का निरीक्षण कर कहा कि समुचित रूप से दवाईयाँ उपलब्ध रहें और यह देखें कि कोई दवा की डेट एक्सपायर तो नहीं है। एलगिन में एनआरसी का निरीक्षण कर वहां की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें कहा कि अस्पतालों में स्वास्थ सुविधायें बेहतर हों। निरीक्षण में उपायुक्त श्रीमती दिव्या अवस्थी, सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ चौधरी भी मौजूद थे।