कमिश्नर श्री धनंजय सिंह द्वारा विभागीय अधिकारियों को सी.एम. हेल्प्लाइन के लंबित प्रकरणों की निरंतर मानीटरिंग एवं समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए।
जबलपुर
स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय विभाग, सामाजिक न्याय तथा महिला बाल विकास विभाग की शिकायतें ज्यादा लंबित रहने पर संबंधित संभागीय अधिकारियों को त्वरित निराकरण कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों को सी.एम. मॉनिट, सी.एस. मॉनिट के लंबित पत्रों के यथाशीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
कमिश्नर द्वारा संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास को निर्देश दिए गए कि सहायक आयुक्त जनजातीय के माध्यम से सभी विभागीय छात्रावास एवं आश्रम शालाओं में नियमित निरीक्षण कराकर शासन निर्देशानुसार समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करावें तथा छात्रावास एवं आश्रमों के निरीक्षण के संबंध में पाई गई स्थितियों से कलेक्टर को भी अवगत करावें।
वर्षाजनित रोगों की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य अमले के द्वारा प्रभावी रूप से समुचित कार्यवाही करने एवं नियमित मॉनिटरिंग करने हेतु संयुक्त संचालक स्वास्थ्य को भी निर्देशित किया गया।