महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित संभागीय बाल भवन, जबलपुर द्वारा एमएलबी स्कूल तथा जिला खेल अधिकारी के सहयोग से 1 मई से 31 मई तक पाँच वर्ष से सोलह वर्ष तक के बालक एवं पाँच वर्ष से अठारह वर्ष तक की बालिकाओं के लिए, कला, संगीत, नृत्य, मार्शल आर्ट, कराटे और तीरंदाजी के ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जायेंगे।
जबलपुर
संभागीय बाल भवन के संचालक गिरीश बिल्लोरे ने बताया कि ये प्रशिक्षण शिविर एम एल बी स्कूल एवं रानीताल खेल परिसर में लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया प्रशिक्षण शिविरों के लिये अभिभावक अपने बच्चों का पंजीयन निर्धारित प्रपत्र में संभागीय बाल भवन के अग्रवाल कॉलोनी जैन मंदिर के बाजू में स्थित कार्यालय में आवेदन देकर करा सकते हैं। बच्चों का पंजीयन कराने आवेदन के साथ उनकी दो पासपोर्ट साइज की फोटो तथा आधार कार्ड की छाया प्रति भी देनी होगी। साथ ही उन्हें शासन द्वारा निर्धारित 60 रुपये पंजीयन शुल्क भी देना होगा।