मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के आदेशानुसार जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ विनोद गुप्ता ने ब्लॉक मझौली अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंद्राना का औचक निरीक्षण किया।
मझौली जबलपुर
कोल्ड चैन पॉइंट इन्द्राना, डिलीवरी पॉइंट इन्द्राना का सूक्ष्म निरीक्षण करने के उपरांत फिक्स्ड टीकाकरण साइड के साथ साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर उमरिया ढिरहा के अंतर्गत ग्राम खम्हरिया, वीछी एवं टिकुरि में चल रहे स्टॉप डायरिया सह दस्तक अभियान की जमीनी हकीकत जानने के लिए सत्र स्थल पर पहुंचे। इस दौरान एसएमओ (WHO) डॉ.जलज खरे तथा वीसीसीएम विकास शर्मा भी उपस्थित थे। जिले की टीम द्वारा वीएचएसएनडी सत्र एवं फील्ड विज़िट की गई।
कोल्ड चैन पॉइंट में सभी रिकॉर्ड चेक किए गए जो की आज दिनांक तक अपडेट पाए गए कोल्ड चैन हैंडलर्स को बैच वाइज वैक्सीन स्टॉक रजिस्टर अपडेट करने को कहा गया और तापमान पुस्तिका में मेडिकल ऑफिसर के हस्ताक्षर और टीप नहीं डाली गयी थी तो बोला गया की प्रत्येक माह में आप मेडिकल ऑफिसर से वेरीफाई करवाएं, डिलीवरी पॉइंट में डिलीवरी रजिस्टर को चेक किया जो की यू-विन पोर्टल से मैच मिला और आज दिनांक तक अपडेट पाया गया।
इस दौरान दस्तक अभियान से संबंधित विभिन्न गतिविधियाँ की गईं, जिनमें मुख्य रूप से निम्न बिंदु शामिल थे:
* दस्तक अभियान की जानकारी घर-घर जाकर दी गई, इस दौरान ग्राम टिकुरी में होम विजिट के दौरान एक घर छूटा हुआ मिला तभी संबंधित एएनएम को पुनः वहां जाकर दस्तक गतिविधि करने हेतु आदेशित किया।
* ग्राम वीछी में दस्तक दल का कार्य अपूर्ण पाया गया इस पर नाराजगी जाहिर कर की गई।
* छोटे बच्चों के टीकाकरण की स्थिति का मूल्यांकन किया गया तथा जिन बच्चों को टीके नहीं लगे थे, उन्हें प्राथमिकता से टीकाकरण कराने की सलाह दी गई।
* बीमार बच्चों और अन्य हाई रिस्क बच्चो की प्राथमिक जांच करने एवं ज़रूरत अनुसार उन्हें स्वास्थ्य केंद्रों पर रेफर करने हेतु निर्देश दिए गए।
* वीएचएसएनडी सत्र में ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई।
* जिला टीम द्वारा फील्ड गतिविधियों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया एवं फील्ड में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों सीएचओ, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।